रिश्तों को रिसते देखा है हमने
बरसों से संजोइ इक पौध दी
प्यार और विश्वास से सांवारी हुई
वक़्त की आँधियों से उसे
जद्द से उखाड़ाते
देखा है हमने...
एक चुप्प बरसी है आँगन में
सीली दीवारों से निकल कर
गरजते बादलो को बरसते
देखा है हमने .......
एक चोट लगी थी हल्की सी
मरहम की ज़रूरत भी ना थी
खरॉंचों को नासूर बन सड़ाते
देखा है हमने .......
दुनिया के काँधे पे सर रख
जब सिसकियाँ भरी हमदर्दी के लिए
अपने गमो पर ग़ैर आँखों को
जमकर हँसते
देखा है हमने .....
तेरे शहर से दिल भर गया है शॉना
तीरे कूचे गलियों को
धीरे से सरकते
देखा है हमने ......
रिश्तों को रिसते देखा है हमने॥
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बहुत सही लिखा है आपने... दुनिया बहुत कुछ ऐसी ही है जैसा आपने सोचा है
जवाब देंहटाएंदुनिया के काँधे पे सर रख
जब सिसकियाँ भरी हमदर्दी के लिए
अपने गमो पर ग़ैर आँखों को
जमकर हँसते
देखा है हमने .....
गायत्री जी, बहुत बढिया रचना है। बधाई।
जवाब देंहटाएंएक चुप्प बरसी है आँगन में
जवाब देंहटाएंसीली दीवारों से निकल कर
गरजते बादलो को बरसते
देखा है हमने .......
ख्याल अच्छा लगा
रिश्तों और समाज के नकारात्मक रूप और फलस्वरूप कवियत्री के मन की व्यथा को बखूबी दर्शाती है यह कविता। कविता में कुछ पंक्तियां आप ने स्वयं को सबोधित कीं…तेरे शहर से दिल भर गया है शोना…क्लासिकी उर्दू शायरों का ध्यान हो आया। अच्छा लगा।
जवाब देंहटाएंअच्छा लिखा है!
जवाब देंहटाएंसीली दीवारों से निकल कर......बरसते देखा है हमने......
जवाब देंहटाएंबेहतरीन अभिव्यक्ति.
Dr.R Giri