आदतें भी अजीब होती हैं.....
सिगरट के धुए की तरह
साँसों में बस गए हो तुम
निकोटीन की डोस बन कर.....
दिल चाहता है कि
यह कमबख्त धुआ
ज़मी से उड़ कर-
बस जाए आँखों में तेरी
दो बूँद आंसू बन कर .....
और जब भी नम पलके रो कर
आँखों से खफा हो जाए ,
नादान आंसू ढलक के
उतर जाए दिल में तेरे......
आगोश में साँसों को लिए
बस जाए धड़कन की जगह
और........
मेरे होने की मीठी चुभन
तेरे दिल में टीस दे गुज़र जाए
मेरे न होने का सबब लिए हुए ....
क्यूँ न मैं फिर से जी लूँ एक पल
जैसे जिया करती थी सदियों पहले ...
- एक पल भी एक सदी से कम तो नही -
आदतें भी अजीब होती हैं...
जीने नही देती जीते - जीते
और मर के मरने भी नही देती ...
** शीर्षक के लिए आभार मेरे मित्र "मस्तो "को , उन्हें यहाँ पढ़े :
ह्त्त्प://मस्तो९६.ब्लागस्पाट.कॉम/२००७/०८/ब्लॉग-पोस्ट_१४.हटमल
शुक्रवार, फ़रवरी 27, 2009
बुधवार, फ़रवरी 25, 2009
एक बाल कविता
शुक्रवार, फ़रवरी 20, 2009
कारपोरेट ज़िन्दगी
ज़िन्दगी के मायने कुछ धुंधलाने लगे है
"फार्मोलों "से आगे "बिज़नस सूट "आने लगे है
दफ्तरों से निकल बाहर पंहुचा है व्यापार
"गोल्फ कोर्सों " पे अब शामियाने सजे है
हाई क्लास के "वाईनींग डायनिंग "करे हैं
बेकार "मिडनाईट आयल " जलाने लगे है
फलसफे नए रोज़ आने लगे है
हो सच वो या सौदा भुनाने चले है
खुदाई के बन्दे वहां तक है पहुंचे
जहा रोज़ खुदा नए नज़र आने लगे है
मायने ज़िन्दगी के धुंधलाने लगे है
मायने ज़िन्दगी के भुलाने लगे है ......
************************************
वाह वाही की ज़िन्दगी शाही ही सही
आइना दिखा सके सच्चा साथी वही
क्यूँ हो गया हूँ फिर मैं भीड़ में तन्हा .....
**************************************
"फार्मोलों "से आगे "बिज़नस सूट "आने लगे है
दफ्तरों से निकल बाहर पंहुचा है व्यापार
"गोल्फ कोर्सों " पे अब शामियाने सजे है
हाई क्लास के "वाईनींग डायनिंग "करे हैं
बेकार "मिडनाईट आयल " जलाने लगे है
फलसफे नए रोज़ आने लगे है
हो सच वो या सौदा भुनाने चले है
खुदाई के बन्दे वहां तक है पहुंचे
जहा रोज़ खुदा नए नज़र आने लगे है
मायने ज़िन्दगी के धुंधलाने लगे है
मायने ज़िन्दगी के भुलाने लगे है ......
************************************
वाह वाही की ज़िन्दगी शाही ही सही
आइना दिखा सके सच्चा साथी वही
क्यूँ हो गया हूँ फिर मैं भीड़ में तन्हा .....
**************************************
सदस्यता लें
संदेश (Atom)