वो सड़क पर पड़ा था
पसीने से तराबोर
ख़ून से लथपथ
असहाय निराधार
कुछ ने मुह फेर लिया
कईयों ने बस घेर लिया
काना फूसी चलने लगी
"लगता भले घर का लगता हे भाई
कुछ मज़बूरी रही होगी"
अमबुलंस बुला दो कोई
भीड़ मे से एक आवाज़ आयी
"चलो,चलो,पुलिस केस हे
२०वि मंज़िल से छलांग हे लगाई"
भीड़ की फुसफुसाहट मे
उसकी आहे दब सी गयी
जब तक अमबुलंस आयी
साँसे थम थी गयी
एक क्षण के ग़ुस्से में
एक गलती उसने की
दूसरे पल के किस्से में
गलती औरों से हो गयी
एक बहते भाव की रवानी मे
एक और जिन्दगी फना हो गयी.......
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
भीड़ की फुसफुसाहट मे
जवाब देंहटाएंउसकी आहे दब सी गयी
जब तक अमबुलंस आयी
साँसे थम थी गयी
ek jwalant samajik muddey par behatarin rachna.sadhuvad is prayas ke liye.
bahut hi khoobsurat rachnaaye hai aapki !!!!
जवाब देंहटाएंpadkar bahut achha laga